सनत कुमार बुधोलिया/ हरिश्चन्द्र तिवारी लोना
कोंच l मिडल स्कूल लोना मे नवीन शिक्षा सत्र के प्रारम्भ होने पर छात्र प्रवेश उत्सव के साथ साथ शारदा संगोष्ठी का आयोजन किया गया l इस मौके पर कोंच विधायक मूलचन्द निरंजन की अध्य्क्षता तथा, प्रदीप गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका कोंच के मुख्य आतिथ्य मे एवं प्रेम प्रकाश ग्राम प्रधान की उपस्थिति मे सफलता पूर्वक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ l
इस कार्यक्रमों मे जीतू गुप्ता, प्रेम प्रकाश ग्राम प्रधान लोना, लक्ष्मी कांत तिवारी, गोविन्द पटेल, चिमन सविता, गजेंद्र तिवारी,प्रधानाचार्य सुधीर पटेल, राम जी प्रjजापति ,राम नरेश पंचाल के साथ विद्यालय के शिक्षक, छात्र एवं छात्राये उपस्थित रही l