शिव शर्मा की रिपोर्ट
लायंस ˈडिस्ट्रिक्ट् 3233-C द्वारा अनुमोदित कैंसर जागरूकता अभियान के अंतर्गत लायंस क्लब राजनांदगांव क्लब एवं गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के संयुक्त तत्वाधान में सुखमणि सत्संग सभा के सहयोग से नि:शुल्क हृदय एवं कर्क जांच शिविर तथा लिपिड प्रोफाइल, ग्लाइकोसुलेटेड Hb, जैसे जांच का नि:शुल्क आयोजन किया जा रहा है l नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क नंबर 9827 182 417, 9826 12 4 858, 9406 011 669, 7000 216 464 पूर्व रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं l
दिनांक: 15. 09.2024 रविवार
समय: 11 A.M. बजे से 4:30 बजे तक
प्रकल्प स्थान: *गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा*
राजनांदगांव, शिविर में जांच हेतु डॉ. गौरव जैन डीएनबी मेडिसिन एमडी कार्डियोलॉजी भिलाई एवं डॉ जसवंत जैन कैंसर रोग शल्य विशेषज्ञ द्वारा परामर्श सेवाएं दी जाएगी l
इस सेवा स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेने आम नागरिक से अपील की गई है l स्वास्थ्य शिविर का आयोजन लायंस क्लब की ओर से
अध्यक्ष,लायन तरणदीप सिंग अरोरा, सचिव लायन डॉ. गिरीश श्रीवास्तव,
कोषाध्यक्ष लायन कमल किशोर साहू
प्रकल्प प्रभारी लायन डॉ गिरीश श्रीवास्तव
लायन डॉ दीपिका पटेल द्वारा प्रयास किया गया है l
लायंस क्लब राजनांदगांव सिटी, सुखमणि सत्संग सभा तथा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ लेने की अपील की गई है l