इन्दल प्रसाद खटीक / दीनदयाल साहू
अक्सर लोग अंजान लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं, लेकिन एक पत्नी ने अपने ही पति से 80 लाख रुपए की ठगी कर ली। छत्तीसगढ़ के भिलाई से ठगी का एक मामला सामने आया है।हालांकि मामला पांच साल पुराना है, पर कोर्ट के आदेश पर सुपेला थाना में अब जाकर केस दर्ज किया गया है।
दरअसल सेक्टर 6 निवासी नटराज मुदलियार 2019 के माह अगस्त में बीएसपी से सीनियर टेक्नीशियन के पद से रिटायर्ड हुए। रिटायरमेंट के बाद उन्हें 80 लाख रुपए मिले उन रुपयों को उन्होंने सुपेला स्थित बैंक ऑफ इंडिया में जमा करा दिया। इस ब्रांच में नटराज मुदलियार और उसकी पत्नी राजकुमारी मुदलियार उर्फ मीना का ज्वाइंट खाता था। इसके बाद उसकी पत्नी ने अपने भाई गोविन्द स्वामी के संग मिलकर उस उक्त रकम को बिना उसे बताए कहीं इन्वेस्ट कर दिया। अब पति महोदय पत्नी और उसके भाई यानी अपने साले को खोज रहे हैं पर ठग पत्नी किसी बड़े शहर में जाकर छिप गई। मामला पुलिस की केश डायरी में उल्लेखित हो गया है ।पुलिस सक्रियता से ठग पत्नी की खोज में लग गई।