राज्य मुख्य आयुक्त डा. यादव का प्रयास, दिव्यांग पब्लिक स्कूल जुड़ा स्काउटिंग से

Blog

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चे भी स्काउटिंग से जुड़कर अपना ग्रोथ कर रहे हैं। राज्य मुख्य आयुक्त डा. सोमनाथ यादव के प्रयास से रायपुर में संचालित अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल के स्पेशल छात्र स्काउट आंदोलन से जुड़ गए हैं। इन छात्रों ने बतौर कब, बुलबुल का गणवेश धारण कर उत्सव मनाया।

रायपुर  न्यू राजेंद्र नगर  में अर्पण कल्याण समिति द्वारा दिव्यांग पब्लिक स्कूल का संचालन किया जा रहा है। यहां विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चे अध्ययनरत हैं। राज्य मुख्य आयुक्त डा. सोमनाथ यादव विगत माह अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने संस्था के पदाधिकारियों से विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों को स्काउट आंदोलन में सम्मिलित किए जाने चर्चा की थी। डा. यादव ने संस्था के पदाधिकारियों से कहा था कि स्काउटिंग इन बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक बनेगी। शनिवार को स्कूल की प्राचार्य श्रीमती मोनिका गुप्ता ने भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य मुख्यालय पहुंचकर राज्य मुख्य आयुक्त डा सोमनाथ यादव एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी से मुलाकात की। प्राचार्य को विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों के लिए यूनिफार्म प्रदान किया गया। कब, बुलबुल का यूनिफार्म धारणकर इन बच्चों ने उत्सव मनाया। राज्य मुख्य आयुक्त डा. यादव ने कहा कि ऐसे विशिष्ट बच्चे जो सुन नहीं सकते, बोल नहीं सकते हैं, इन बच्चों को कब और बुलबुल की यूनिफार्म प्रदान की गई है। डा. यादव ने कहा कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ का प्रयास है कि प्रदेश में अच्छी और सच्ची स्काउटिंग हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *