सनत बुधौलिया के साथ दीनदयाल साहू
छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ की ओर से एक शोक सभा आयोजित कर श्रीमती पिस्ता देवी अग्रवाल को देव लोक गमन श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। उनका 91 वर्ष की आयु में आज 27 फरवरी को निधन हो गया। वो अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई। अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय संरक्षक एवं समाजसेवी रामजीलाल अग्रवाल की धर्मपत्नी एवं समाजसेवी गोपालकृष्ण अग्रवाल, शिक्षा,संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अग्रवाल सभा रायपुर के अध्यक्ष विजय अग्रवाल,योगेश अग्रवाल,यशवंत अग्रवाल की माता जी को ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान दे और उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें साथ ही अग्रवाल परिवार को इस महान दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष जीपी बुधौलिया, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष श्रीधर नायडू, आरपी द्विवेदी,उप प्रांताध्यक्ष अशोक नवरे , इंदल प्रसाद,रमेश चन्द्र मारकंडे, प्रमोद कुमार, आरपी द्विवेदी ,नटवर सिंह राठौर, अशोक पाण्डेय,सीपी जांगडे, लक्ष्मी कांत पटेल, सुरेंद्र साव, राजनादगांव, प्रभात पटेल, नितिन खरे, दीपक शर्मा, आरके डडसेना, नन्द कुमार मिश्रा, विनोद पैकरा, सुखीराम धृतलहारे, एचजी मेहरा, सऊद अंसारी,राहिब अली खान, इशरत जहां खान, सुभाष चौहान ,अजय मौर्य, मो रऊफ खान, एसपी दुबे, आदि कर्मचारी नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।