शिव शर्मा सम्भागीय ब्यूरो चीफ
राजनादगांव। सुमित सेठिया महेंद्र नगर राजनादगांव थाना बसंतपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि दिनांक 25/2/2024 को घर का दरवाजा तोड़कर अलमारी में रखी नकदी,साइन के जेवरात जिनकी कीमत 9,50000=00 के ऊपर को चोर चोरी करके ले गए।
रिपोर्ट के आधार पर धारा 457 ,380 के तहत प्रकरण दर्ज कर पूरी गभीरता के साथ सागतान में लेते हुए पुलिस कप्तान मोहित गर्ग,पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्ग दर्शन में सी सी टीवी खगालने पर तीन संदिग्ध समझ में आए जो जबलपुर की ओर लोकेशन में दिखे तभी जबलपुर में जीआरपी उनको गिरफ्त में लेकर राजनादगांव पुलिस के हवाले कर दिया, उनमें आरोपी राजाखान पिता सफदर खान दूसरा बिलाल खान पिता फीरोज खान तीसरा शाहरुख खान पिता नन्हे खान के ru मेपहचान की गई । इस कार्य में देजलाल मंडले, अनिल शुक्ला , जितेंद्र वर्मा की भूमिका सराहनीयर ।