सनत कुमार बुधौलिया / राजेंद्र पांचाल
लखनऊ – तकरोही स्थित न्यू राधा विहार कालोनी के कई परिवारों को पिछले दो वर्षों से बिजली कनेक्शन की समस्या से जूझ रहे परिवारों की आवाज बनकर मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री तथा बिजली विभाग के अधिकारियों तक ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति के महासचिव विवेक शर्मा ने गुहार लगाई तो अधिकारियों की नींद टूटी। न्यू राधा विहार कालोनी के निवासियों ने 5 दिसम्बर को महासमिति के महासचिव विवेक शर्मा से नये बिजली कनेक्शन हेतु पिछले दो वर्षों से बिजली विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन न देने हेतु जानकारी दी थी। नये बिजली कनेक्शन हेतु 20 लाख रुपए तक जमा करने हेतु स्टीमेट थमा दिए गए थे। महासमिति के महासचिव विवेक शर्मा ने एक्स के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री, माननीय ऊर्जा मंत्री तथा बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचित किया तो बिजली विभाग के अधिकारियों की नींद टूटी और बिजली विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र का दौरा किया तथा स्थानीय निवासियों को शीघ्र ही बिजली कनेक्शन में आ रही बाधाओं को समाप्त करने का आश्वासन दिया।