कल्लूटोला बुथ में जिला पंचायत अध्यक्ष किरण रविन्द्र वैष्णव ने सुनी मोदी मन की बात कार्यक्रम

Blog

 

शिव शर्मा की रिपोर्ट

छुरिया:- जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जनप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 121वें एपिसोड का प्रसारण श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की बातों से सदैव हम सबों में एक नयी ऊर्जा का संचार होता है और अपने कार्यों को बेहतर ढंग से करने की प्रेरणा मिलती है। आज के ‘मन की बात’ में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा कहा कि पूरा विश्व, आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में, 140 करोड़ भारतीयों के साथ खड़ा है।मैं पीड़ित परिवारों को फिर भरोसा देता हूं कि उन्हें न्याय मिलेगा, न्याय मिलकर रहेगा। इस हमले के दोषियों और साजिश रचने वालों को कठोरतम् जवाब दिया जाएगा।आज भारत पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा cost effective लेकिन Successful Space Program का नेतृत्व कर रहा है। दुनिया के कई देश अपनी Satellites और Space Mission के लिए ISRO की मदद लेते हैं।किसी भी प्राकृतिक आपदा से निपटने में बहुत अहम होती है- आपकी alertness, आपका सचेत रहना। इस alertness में अब आपको अपने मोबाइल के एक स्पेशल APP से मदद मिल सकती है। ये APP आपको किसी प्राकृतिक आपदा में फंसने से बचा सकते हैं और इसका नाम भी है ‘सचेत’। ऐसे अनेकों विचार मन की बात कार्यक्रम में आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा विचार साझा किए जो हमारे लिए प्रेरणादायक है।जो हमें दुगनी ऊर्जा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं।
इस अवसर पर जिला भाजपा महामंत्री रविन्द्र वैष्णव,प्रेम नांदेश्वर संरपच प्रतिनिधि, कुंवर सिंह निषाद, आनंदराम साहु, त्रिशंकु साहु, रमेश हिरवानी, हुकुम साहु, श्रीमती दानबाई उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *