शिव शर्मा की रिपोर्ट
शिव शर्मा छत्तीसगढ ब्यूरो चीफ
रायपुर l छत्तीसगढ मछुवा कल्याण बोर्ड रायपुर के नव पदस्थ अध्यक्ष माननीय भरत लाल मटियारा तथा माननीय डा लखन लाल धीवर का पदभार ग्रहण समारोह दिनांक 09 अप्रैल 2025 को दोंपहर 12=00 बजे से न्यू कन्वेनशन हाल न्यू शर्कीट हाउस सिबिल लाइन रायपुर में आयोजित होने जा रहा है l
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी तथा अध्यक्षता मान. राम विचार नेताम मंत्री छत्तीसगढ शासन एवं विशिष्ट अतिथि माननीय केदार कश्यप जी मंत्री Products शासन, माननीय बृज मोहन अग्रवाल सांसद लोक सभा रायपुर, मान. किरण देव जी विधायक, पुरंदर मिश्रा विधायक रायपुर उत्तर उपस्थित रहेंगे l