शिव शर्मा की रिपोर्ट
राजनांदगांव। भारतीय थलसेना अग्निवीर भर्ती हेतु माह अप्रैल 2024 में आयोजित लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 4 दिसम्बर से 12 दिसम्बर 2024 तक रायगढ़ जिले में आयोजित किया जाएगा। उप संचालक रोजगार एसव्ही राजौरिया ने बताया कि अग्निवीर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी के लिए सुबह 7.30 बजे पीटीएस ग्राऊण्ड राजनांदगांव में नि:शुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें अम्मीलित होकर अभ्यर्थी निशुल्क लाभ प्राप्त कर सकते हैं।