मौनी बाबा के विशाल भंडारा की तैयारियों को लेकर  आवश्यक बैठक

Blog

 

आत्माराम त्रिपाठी
बांदा। मौनीबाबा धाम में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित होने वाले तीन दिवसीय विशाल भंडारे की तैयारियों को लेकर एक अति  आवश्यक बैठक  आयोजित कर पूरी रूपरेखा तैयार की  गई।
बैठक में भोजन व्यवस्था , भण्डार कक्ष, आटा मड़ाई, सब्जी  धुलाई, सब्जी  कटाई, प्रसाद वितरण, पेयजल, बिजली, टेंट, साउंड सर्विस, संत सेवा, पत्तल सुरक्षा, सफाई व्यवस्था, मेला,प्रदर्शनी सहित प्रवेश तथा निकास द्वार सुरक्षा में लगे  तमाम  कार्यप्रभारियों की समीक्षा करते हुए उनसे संबंधित विषयों की जानकारी ली गई।

इसके बाद अगली बैठक 5 दिसम्बर को मौनीबाबा धाम में प्रात: 10 बजे बुलाई गई है, जिसमें तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। बैठक के बाद समिति के सदस्यों द्वारा भंडारा, मेला प्रदर्शनी परिसर, रामलीला मैदान, मधुवन सहित श्रमदानियों के आवासों का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में बच्चा सिंह काजीटोला, आनंद स्वरूप द्विवेदी, राजाबाबू सिंह, ज्ञान सिंह, रविप्रकाश सिंह, दिवाकर मिश्रा तिंदवारा,कमल सिंह यादव, अरूण सिंह पटेल, महानरायण शुक्ला, मनोज सिंह पवार भदवारी, मुन्ना तिवारी, अरविंद कसौधन, शिवाकांत द्विवेदी, अर्जुन सिंह बगेहटा, आदित्य तिवारी, सुरेश करवरिया, रतन बाबा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *