आत्माराम त्रिपाठी
बांदा। आज बदौसा कस्बे के पुल के पास आपस में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की भिड़ंत होने पर दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए उन दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद अतर्रा से जिला अस्पताल बांदा के लिए रेफर किए गए।
सरकारी अस्पताल अतर्रा के फार्मासिस्ट सुभाष ने बताया कि संदीप कुशवाह पुत्र राम लखन निवासी पुनाहुर के अंश सियाराम का पुरवा उम्र लगभग 23 वर्ष तथा मोहित खान पुत्र मकसूद खान निवासी दुबारिंया बदौसा उम्र लगभग 22 वर्ष दोनों अपनी बाइकों से थे जैसे ही बदौसा पुल के पास पहुंचे तभी आमने-सामने की जोरदार दोनों बाइक भीड़ गई जिससे गंभीर रूप से दोनों लोग घायल हो गए। संदीप कुशवाह को 112 नंबर एंबुलेंस के माध्यम से सरकारी अस्पताल नरैनी रोड अतर्रा लाया गया वहीं मोहित खान को उसके परिजन स्वयं लेकर के आए प्रथम उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल बांदा के लिए रेफर किया जाना बताया गया। आप सभी को ज्ञात हो कि संदीप कुशवाह उक्त नवयुवक भरतकूप से चलकर अतर्रा की ओर आ रहा था तभी यह घटना घटित हो गई।