संतोध कुमार सोनी
सेवर्स ऑफ लाइफ के सक्रिय सदस्य शेष नारायण जी ने बताया की उनके किसी मित्र के परिवार में रक्त की अवश्यकता है परिवार के लोग पहले ही रक्तदान कर चुके है पर अभी 1 यूनिट ब्लड की और आवश्यकता है जिसमे तत्काल ही डिमांड डाली गई और रक्तदाता *रोहन सिंह जी* से संपर्क किया रोहन जी फौरन ही जिला अस्पताल पहुंचे और मरीज रामविशाल के लिए रक्तदान किया ये रोहन जी का पांचवा रक्तदान था रक्तदान में सेवर्स ऑफ लाइफ के अध्यक्ष सलमान खान जी मीडिया प्रभारी श्री सुनील सक्सेना जी मौजूद रहे।सेवर्स ऑफ लाइफ के मीडिया प्रभारी श्री सुनील सक्सेना ने बताया की उनके पत्रकार साथी श्री आनंद जी (ईटीवी, ANI) रिपोर्टर उनके पिता जी को 2 यूनिट ब्लड की अवश्यकता है 1 यूनिट तो मनीष निगम के द्वारा पिछले सप्ताह डोनेट कर दिया है 1 यूनिट और चाहिए जिसमे तत्काल ही डिमांड डाली गई और रक्तदाता श्री *रवि सिंहजी* से संपर्क किया रवि सिंह जी फौरन ही जिला अस्पताल पहुंचे और मरीज बाबूराम के लिए रक्तदान किया ये उनका दूसरा रक्तदान था हम सभी रवि जी के उज्वल भविष्य की कामना करते हैं इसी प्रकार 68 वर्ष की बुजुर्ग महिला सुमन एवं मैरिज राम विशाल सिंह जी को उनकी मांग पर ब्लड उपलब्ध कराया गया आज चार लोगों को ब्लड उपलब्ध करा कर सेवर्स आफ लाइफ संगठन के सक्रिय सदस्यों ने मदद कीसाथ में सेवर्स ऑफ लाइफ अध्यक्ष सलमान खान, मीडिया प्रभारी श्री सुनील सक्सेना , एक्सक्यूटिव मेंबर श्री रजत सक्सेना मौजूद रहे।