आत्माराम त्रिपाठी
बांदा । प्रदेश में सरकार चाहे जिसकी रही लेकिन मोरम, बालू ओवरलोडिंग का कारोबार खनिज, राजस्व, पुलिस सफेदपोश लोगों के बेमेल आपसी गठजोड़ के चलते फलत फूलता रहा इनके आडे जो भी आया य तो टूटा य सीखचो के अंदर गया । इसी क्रम में कुछ कलमकार भी आगे आए और ठेकेदारो की जी हुजूरी करते हुए उन्हें विस्वास में ले कलमकारो का ठेका लेते हुए ठेकेदारो से एक मोटी रकम वसूलने लगे।
खैर हम बात कर रहे थे कि बांदा जनपद में दैनिक अमृत प्रभात अखबार से मान्यता प्राप्त पत्रकार इकबाल खांन पर बीते सोमवार को कुछ महिला पत्रकारों की लिखित शिकायत पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
आरोप है कि खांन जिले की महिला पत्रकारों सहित अन्य पर अपने अखबार को हथियार बनाकर आपत्तिजनक टिप्पणी व खबर छाप रहें थे।
बताया जा रहा है कि महिला पत्रकारों पर इकबाल खांन की अभद्र टिप्पणियों से आहत नारीवादी महिला पत्रकारों ने एकजुटता से पूलिस अधीक्षक बांदा एवं मंडल के डीआईजी सहित जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए न्यायोचित कार्यवाही की मांग की थी।जिसके बाद मान्यता प्राप्त पत्रकार इकबाल खांन पर मुकदमा अपराध संख्या 0972/2024 नगर कोतवाली बांदा में बीएनएस की धारा 356(3) 351(2) व आईटी एक्ट 66 के तहत पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर लिखा गया है ।