विष्णु चंसोलिया की रिपोर्ट
उरई, जालौन। शासन के आदेश के अनुक्रम में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह दिनांक 15 जनवरी 2024 से 14 qफरवरी 2024 तक मनाये जाने के निर्देश निर्गत किये गये है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के अन्तर्गत राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) व वीरबहादुर, यातायात निरीक्षक तथा यातायात कर्मियों के सहयोग से भगत सिंह चौराहा के पास एवं शहर के विभिन्न चैराहों पर बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन का संचालन, बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन संचालन करने वाले वाहन चालकों को फूल देकर व माला पहनाकर उनसे हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन का संचालन करने व सीट-बेल्ट का प्रयोग कर चार पहिया वाहन का संचालन करने हेतु परिवहन विभाग, यातायात विभाग व चालक के परिवार की ओर से आग्रह किया गया।
साथ ही राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वारा वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए जागरुक किया गया तथा सड़क सुरक्षा की यही पुकार, बिना हेलमेट सब बेकार व अच्छे नागरिक बनकर दिखायें, सड़क पर वाहन को सुरक्षित चलायें का नारा लगवाते हुए मार्ग पर सुरक्षित रुप से वाहन संचालित करने की सलाह दी गई।