सन्तोष कुमार सोनी के साथ सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट–
पुकारी– हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के पावन पर्व पर बांदा जनपद के ग्राम पंचायत पुकारी में रंज नदी तट पर स्थापित बड़ावराबाबा मंदिर मे मेला कमेटी अध्यक्ष रतीभान चतुर्वेदी एवं सहयोगियों के सौजन्य से तीन दिवसीय वृहद् मेले का आयोजन किया गया जिसमें दि० 13.01.2024 से प्रारंम्भ कर दि०14 एवं दि०15 तक भजन कीर्तन, सास्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ ग्राम सभा सहित क्षेत्रीय कन्याओं का कन्या भोज के अलावा वृहद भण्डारे का भी आयोजन किया गया जिसमें आस पास के सभी ग्रामों के रहवासियों ने इस पावन पर्व पर भगवान् भोलेनाथ के श्रीचरणों में खिचड़ी आदि अर्पित कर मेले का भरपूर आनंद उठाया तथा जलपान से लेकर दैनिक उपयोग की वस्तुओं से सुसज्जित आधा सैकड़ा दुकानों से लोगों ने जमकर खरीददारी की आपको बतादें की इस मंदिर की स्थापना वर्ष 2013 में भगवान् भोलेनाथ की प्रेरणा से ग्राम पुकारी निवासी श्री लल्लू राम गुप्ता ने की थी और उन्ही के द्वारा इस मेले का आयोजन भी किया गया था जिसे आज मेला कमेटी अध्यक्ष श्रीरतीभान चतुर्वेदी (पूर्व प्रधान) सदस्य श्री गिलियां (पूर्व प्रधान) , श्रीबाबू श्रीवास, श्री चिप्पू यादव, श्रीबापू श्रीवास्तव एवं ग्राम सभा के साथ साथ क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से विधिवत मनाया जाता है!! इस मेले में क्षेत्रीय पुलिस चौकी करतल उप निरीक्षक रामरक्षा पटेल सहित सभी सहयोगी पुलिस कर्मियों के विशेष सहयोग से चारों तरफ शान्ति ब्यवस्था रही!!