saमार सोनी कै साथ सुशील मिश्रा की रिपोर्ट—
सन्तोष कुमार सोनी के साथ सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
करतल– पूरा मामला चौकी क्षेत्र करतल के अन्तर्गत ग्राम पुंगरी का है जहाँ पर आज मकर संक्रांति पर्व पर मुन्ना पुत्र कल्लू रैक्वार उम्र 21वर्ष बउवा पुत्र सुरेश बाल्मीकि उम्र 22वर्ष निवासी ग्राम बण्डे थाना गिरवां तथा छोटू यादव पुत्र नत्थू यादव निवासी ग्राम तिन्दवारा एक ही बाइक पर सवार होकर पन्ना जिले के अजयगढ़ मप्र में किले में विराजमान भगवान्अजयपाल के स्थान पर लगने वाले विशाल मेला को देखकर बाइक द्वारा वापस अपने घर को लौट रहे थे किन्तु जैसे ही ग्राम पुंगरी पुल के पास पहुंचे ही थे तभी किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे तीनों बाइक सवार बुरी तरह से घायल होकर तड़पने लगे दुर्घटना देख स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस चौकी करतल को सूचना दी जिसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी संत प्रसाद तथा कां०दीपक कुमार ने तत्काल मौके पर पहुँच कर सभी घायलों को समुचित इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरैनी पहुंचाया जहाँ पर मुन्ना तथा बउवा की हालत ज्यादा गम्भीर होने पर चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज हेतु दोनों को राजकीय रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया तथा छोटू को मामूली चोटें होने पर प्राथमिक उपचार कर छुट्टी कर दी गयी हैहै जबकि अज्ञात वाहन चालक वाहन सहित फरार है!!