शिव शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ
रायपुर । भारत स्काउट्स एवम गाइड्स के जिला मुख्य आयुक्त एवं पूर्व अध्यक्ष मत्स्य कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ भरत मटियारा जी इन दिनों महाराष्ट्र के प्रवास पर गए हुए है । आज दिनांक 28 सितंबर को कंधार विधान सभा में उनके प्रवास के दौरान मछुआरा समाज के द्वारा भव्य स्वागत किया गया , इस अवसर पर वहां के विस्तारक महोदय भी उपस्थित रहे। इसके साथ ही नांदेड़ में गुरु गोविंद सिंह जी के मठ के दर्शन करने के बाद अपना दौरा कांधर विधान सभा में जारी रखा। कंधार विधान सभा के भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेताओं एवं मछुआरा समाज के नामचीन हस्तियों के साथ विभिन्न स्थानों पर सभाओं का आयोजन किया जा रहा है उन सभाओं की भरत मटियारा जी द्वारा संबोधित किया जाएगा।