आत्माराम त्रिपाठी के साथ सोनू करवरिया की रिपोर्ट
बांदा–आपको बतादें की आज अपनी जान जोखिम में डाल जानवरों से भरे ट्रक को बिसंडा पुलिस के सहयोग से गौशाला चित्रकूट के कर्मचारियों, बजरंग दल कमेटी के सदस्यों एवं नगर परिषद चित्रकूट मध्यप्रदेश के कर्मचारियों द्वारा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में पशुओं से भरे भाग रहे ट्रक पीछा करते हुये बिसंडा क्षेत्र में पकडने में कामयाबी हासिल की।
प्राप्त समाचार के अनुसार आज सुबह चित्रकूट मध्यप्रदेश से एक ट्रक जिसका नंबर यूपी 71 टी 9528 में गौवंश लोड होने की जानकारी सुरभि, नरसिंह गौशाला चित्रकूट के कर्मचारी एवं बजरंग दल के लोगों एंव नगर परिषद चित्रकूट को हुई जिसमें उन्होंने 112नंबर को सूचित करते हुए भाग रहे ट्रक का पीछा किया ट्रक मध्यप्रदेश की सीमा से चित्रकूट कर्बी जनपद की सीमा को पार करते हुए बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में चला गया जहाँ पीछा कर रहे कर्मचारियों ने तत्काल बिसंडा थाना प्रभारी को सूचना दी जिस पर सभी लोगों द्वारा लगभग 60 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद बिसंडा क्षेत्र में ट्रक को 112नंबर पुलिस एवं थाना प्रभारी द्वारा मौके पर पहुँच अपनी गिरफ्त में लेने में कामयाब हुए। लेकिन यहाँ पर पुलिस को ट्रक की तालाशी लेने पर गौबंश की जगह भैसें मिली जबकि पुलिस पहुचने से पहले ट्रक ड्राइवर अपने क्लीनर के साथ ट्रक छोड़कर भाग चुके थे।
थाना प्रभारी बिसंडा ट्रक को अपने कब्जे में लेकर जांच मे जुट गए हैं !आखिर उक्त जानवर कहाँ से लोड हुए और कहाँ जा रहेथे वहीं नरसिंह गौशाला चित्रकूट ,बजरंग दल,नगर परिषद के कर्मचारियों का कहना है की थाना प्रभारी द्वारा सम्पूर्ण जानकारी कर लेने के बाद यदि उक्त पशुओं की तस्करी कर उनका प्रयोग अन्याय पूर्ण कार्य करने हेतु साबित होता है तो दोषियों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकद् मा पंजीकृत किया जाना चाहिए!