*दबंगों से परेशान विधवा महिला ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार-

राज्य

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट–

बांदा– आज अपने बच्चों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची पीड़ित विधवा महिला ने दबंगों से अपनी और अपने बच्चों की जान बचाने की गुहार लगाते हुए अपने साथ हुए मारपीट और अभद्रता की दास्तान पुलिस अधीक्षक को रो रोकर सुनाई जिसमें उसने बताया की प्रधान पति की दबंगई के कारनामों सेआजिज विधवा महिला की दास्तान सुन पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल ने तत्काल कार्यवाही की बात कहते हुए तुरंत संबंधित थाने को फोन कर सत्यतापूर्ण जांच कर रिपोर्ट मांगी है।
आपको बता दें कि पूरा मामला बांदा जनपद के तिंदवारी थाना क्षेत्र की कुरसेजा चौकी के अन्तर्गत महुई गांव का है
यहां की रहने वाली विधवा महिला ने सामने रहने वाले दबंग प्रधान पति रामराज सिंह चौहान पर घर पर कब्जा करने की नियत से रात में एक दर्जन लोगों के साथ बांउड्री वाल गिराने व घर में घुसकर उनके द्वारा अश्लील हरकतें करते हुए मारपीट का आरोप लगाया है।
पीड़िता ने बताया कि उक्त लोग दबंग किस्म के लोग हैं जोकि दबंगई के साथ मेरे मकान में जबरदस्ती कब्जा करना चाहते हैं।मैं कई बार थाने गई समबन्धित चौकी भी गयी इसके अलावा डायल 112 नंबर पर फोन भी किया लेकिन अभी तक उनके खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं हुई।
चौकी इंचार्ज भी चौहान है जिसे यह लोग अपना रिश्तेदार बताते हैं जिससे कार्यवाही के अभाव में उनके हौसले बुलंद हैं!
जिसकी वजह से हमको कहीं भी न्याय नहीं मिल रहा इसलिए आज पुलिस अधीक्षक बांदा से न्याय की गुहार लगाई है जिसपर उन्होंने कहा है की किसी के भी साथ गलत नहीं होगा आप निश्चिंत रहें आपको न्याय मिलेगा!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *