सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बांदा:- पंचायत कोर्रा खुर्द के काम्पोजिट विद्यालय में शिवकृष्ण मल्टीस्पेसलिस्ट हॉस्पिटल बांदा के डायरेक्टर इं.अरुणेश सिंह जी , श्रीमती डॉ. संगीता सिंह जी द्वारा चलाए जा रहे निःशुल्क कॉपी वितरण कार्यक्रम अपना दल एस पार्टी बबेरु के विधानसभा अध्यक्ष अरुण कुमार पटेल और उनके कार्यकर्ताओं के विशेष सहयोग से गांव के गरीब कमजोर छात्र/छात्राओ को सम्मान स्वरूप आज कक्षा-1 से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों को निःशुल्क कॉपी , पेंसिल और रबड़ वितरण किया गया। इस मौके पर बच्चो वा अभिभावकों को शिक्षा के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
इस मौके पर रामकुमार प्रधानाचार्य जी , सर्वेंद्र कुमार सहायक अध्यापक, श्रीमती विमला मैम , अरुण कुमार पटेल विधानसभा अध्यक्ष अपना दल एस पार्टी बबेरु, रोहित सविता जी , योगेंद्र पटेल, संजय कुमार (सदस्य – गर्ल्स एजुकेटेड संस्था) सहित उपस्थित सभी लोगो ने निःशुल्क कॉपी वितरण प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ..