सनत कुमार बुधौलिया व हरिश्चंद्र तिवारी लौना /राजेंद्र पांचाल
उरई। ख़ागर क्षत्रिय समाज सेवा समिति जिला जालौन के द्वारा महाराजा खेत सिंह खंगार की जयंती 27 दिसंबर को गौरी पैलेस जालौन बाईपास चौराहा उरई में आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर जाने माने वक्ताओं द्वारा महाराजा खेत सिंह खंगार के जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा तथा विभिन्न सांस्कृतिककार्यक्रमों का आयोजन भी कराया जाएगा ।
ख़ागर क्षत्रिय समाज सेवा समिति के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह खांगर एडवोकेट ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कार्यक्रम को भव्यता से मनाने की तैयारिया चल रही हैं ।समाज की महिलाएं पुरुष सभी बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति देंगे।