विष्णु चतुर्वेदी वरिष्ठ पत्रकार
उरई l प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कालपी वन रेन्ज के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया निरीक्षण उपरांत उन्होंने उपस्थित अधिकारियों के साथ नीम का पेड़ लगाकर वृक्षारोपण करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। तेज तर्रार ,कर्मठ ,लगनशील प्रधान मुख्य वन संरक्षक सुनील चौधरी ने कहा कि आधे अधूरे कार्य सभी पूर्ण किया जाए झांसी मंडल में समीक्षा बैठक में अधीनस्थों के पेंच कसे और सख्त निर्देश दिए की किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी एट और मोठ रेंजरों को लापरवाही बरतने पर लखनऊ सम्बद्ध किये जाने के निर्देश मुख्य वन संरक्षक एच वी गिरीश झांसी को दिए हैं बुंदेलखंड रेन्ज के दौरे पर रहते हुये सुनील चौधरी प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष के दौरे को लेकर लापरवाही बरतने पर दो रेंजरों परß गिरी गाज तत्काल प्रभाव से दोनो अधिकारियों को लखनऊ मे सम्बद्ध कर दिया गया है l
शुक्रवार को लखनऊ से चल झांसी जा रहे वन प्रभागों के वानिकी कार्यों, कार्मिक समस्या समाधान समिति तथा वन एंव वन्यजीव सुरक्षा माह के अन्तर्गत कार्यो की समीक्षा के लिये जाते समय कालपी वन रेन्ज पहुंचकर प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष सुनील चौधरी ने नन्दन वन पहुंचकर वहां लगाये गये वृक्षों की वास्तविक हकीकत को देखा तथा खुश नजर आये तथा वहां पर विभागीय जिम्मेदारों के साथ नीम का वृक्ष रोपित कर वृक्षारोपण किया तथा व्यास पौधशाला सुल्तानपुर पौधशाला,आलमपुर पौधशाला का निरीक्षण किया तथा वृक्षारोपण की तैयारियों का जायज़ा लेते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान डीएफओ प्रदीप कुमार, एसडीओ प्रीति यादव, वन रेन्जर संजय कुमार,वन दरोगा मन्ना सिंह, वन रक्षक हरिओम सहित विभागीय लोग मौजूद थे।