शिव शर्मा छत्तीसगढ ब्यूरो चीफ
राजनांदगांव। हनुमान जयंती के पावन अवसर पर ग्राम पांडेटोला छुरिया ब्लाक में युवा मित्र मंडल के सहयोग से आज शिव हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना और हनुमान चालीसा का पाठ करके महाप्रसादी के रूप में राहगीरों को पोहा एवं शरबत वितरण किया गया एवं रात्रि में बस्तरिया मानस गायन मंडली का राम कथा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से ग्राम की युवा हृदय सम्राट सुभाष ठाकुर, कीर्तन साहू सरपंच, कुमार साहू समाजसेवी, भूखन पटेल,बलदेव साहू, महादेव साहू, अजय साहू, मनीराम, जीवन साहू,दादू साहू, मोहित साहू, मयंक,नारद, टिकेश्वर,विक्रम, जगत, चमरू बलदेव, टेक राम,रामाधीन साहू, रेवा साहू, दिलीप,ताम्रध्वज पटेल, सोनू मंडावी, सुखदेव, दुकालू,गोवर्धन, टुमेश्वर, संतराम एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।