सनत कुमार बुधोलिया नीरज कुमार
कालपी जालौन कालपी विधानसभा के अन्तर्गत अलग अलग स्थानों में क्षतिग्रस्त आठ सड़कों एवं पुलियों के निर्माण कार्य के लिये क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी की पहल पर शासन के द्वारा 240 लाख रुपए के धनराशि स्वीकृत की गयी है
लोक निर्माण विभाग को 50 फीसदी रकम आवंटित कर दी है। अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो विभाग के द्वारा निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जायेगा
ज्ञात हो कि कालपी क्षेत्र की कई सड़के तथा पुलिया काफी दिनों से छतिग्रस्त होने के वजह से उपेक्षित पड़ी हुई थी। जिससे आवागमन प्रभावित होता रहता था। इसी को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने प्रस्ताव तैयार करके लोक निर्माण विभाग के माध्यम से शासन को भेजे गए थे। लोक निर्माण विभाग के वित्त नियंत्रक राजेश सिंह के पत्र संख्या 2223C के द्वारा अवगत कराया है कि चालू वित्तीय वर्ष 2024- 25 के अनुदान के अधीन सड़कों तथा पुलियों के निर्माण एवं मरम्मत के लिए धनराशि आवंटित की गई है। जनपद जालौन के कालपी तहसील के राठ- कालपी- मदारीपुर मार्ग किलोमीटर 89 में छतिग्रस्त पुलिया के स्थान पर आरसीसी पुलिया का निर्माण कर के लिए39 लाख 36 हजार रुपए स्वीकृत किए हैं, उरई चुरखी मार्ग मार्ग किलोमीटर संख्या 19 में स्थित छतिग्रस्त पुल के मरम्मतीकरण के लिए 12 लाख रुपए की धनराशि को मंजूरी मिली है, इसी मार्ग के किलोमीटर 19 में स्थित छतिग्रस्त पुल के मरम्तीकरण कार्य के लिए 39 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत हुई है, सिरसा कलार – भदेख मार्ग किलोमीटर 2 में छतिग्रस्त पुलिया की मरम्मतीकरण के लिए 39 लाख रुपए की धनराशि को मंजूरी दी गई है। इटौरा- बबीना मार्ग के निर्माण के लिये 31 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है।
कालपी से धमना लिंक सड़क की विशेष मरम्मत कार्य के लिए 24 लाख रुपए की धनराशि आवंटित की गई है। लोहारगांव लिंक रोड की विशेष मरम्मत कार्य के लिए 14 लाख रुपये धनराशि की मंजूरी हुई है। उरई – चुरखी सिंगरपाल सरेनी में स्थित स्लेव पुलिया का मरम्मत कार्य के लिए 39 लाख रुपए के धनराशि की स्वीकृत की गई है।
विधायक विनोद चतुर्वेदी ने बताया कि छतिग्रस्त सड़कों तथा पुलियों की वजह से मार्ग में आवागमन प्रभावित होता रहता था। इसी दृष्टिकोण से प्राथमिकता के आधार पर कालपी विधानसभा क्षेत्र के चार-चार क्षतिग्रस्त पुलियों तथा सड़कों का अनुरक्षण व निर्माण करने के लिए शासन से 240 लाख रुपए का बजट आवंटित कराया गया है। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण के लिए प्रशासनिक कार्यवाही तेजी से चल रही है जल्द ही काम शुरू हो जायेगा।