रामभरोसे चल रही अर्जुनाह की अस्थाई गौ शाला- उमेश तिवारी

Blog

 

रिपोर्ट धर्मेंद्र कुमार

बांदा- महुआ ब्लाक अंतर्गत अर्जुनाह में स्थित एक गौशाला की स्थिति बहुत ही चिंताजनक है। विश्व हिंदू गौ रक्षा समिति के जिला प्रवक्ता उमेश तिवारी और तहसील सह संयोजक अमन करवरिया ने गौशाला की स्थिति जानने पहुंचें तो पाया कि गौवंश जमीन पर पड़े पुवाल खा रहे थे।
मृत गौवंशों को गौशाला से कुछ ही दूर मुक्तिधाम के पास खुले गड्ढे मे ऐसे ही फेंक दिया गया है जिससे दूर तक बद्बु आ रही है जो राहगीरों के लिए समस्या बना हुआ है

गौशाला में साफ-सफाई की स्थिति भी बहुत ही खराब थी। पानी की टंकी महीनों से साफ नहीं की गई थी। गौशाला में केवल एक ही केयर टेकर मौजूद था, जिसने बताया कि दो दिन और दो केयर टेकर रात्रि के लिए नियुक्त हैं।

गौशाला के सचिव प्रेम नारायण कुशवाहा ने बताया कि गौशाला में लगभग 300 गौवंश हैं, लेकिन जिला प्रवक्ता ने गिनती करवाई तो केवल 190 गौवंश ही मौजूद थे। यह बड़ा सवाल है कि बाकी 100 गौवंश कहां गए? क्या वे मृत हो गए या गौ तस्करी के शिकार हुए?

यह घटना उत्तर प्रदेश के गौ प्रेमी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश और गौ संरक्षण की मुहिम को तार-तार करने का प्रयास है। यह बहुत ही चिंताजनक है कि गौरक्षकों के पहुंचने पर भी गौवंशों को भूसा नहीं मिल रहा है। यह घटना गौशाला की दुर्दशा और जिम्मेदारों की लापरवाही को दर्शाती है।
विश्व हिंदू गौ रक्षा समिति ने मांग की है कि गौशाला के सचिव और अन्य जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही, गौवंशों के लिए उचित व्यवस्था की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *