कार्यक्रम का आयोजन:आईटीबीपी ने बांटे जरूरत के सामान, जागरूक भी किया

राज्य

 

  शिव शर्मा छत्तीसगढ़   ब्यूरो  चीफ

छुईखदान — छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले में नक्सलियों के खात्मे के लिए अंतिम लड़ाई लड़ी जा रही है. एक ओर नक्सल उन्नमूलन के तहत अभियान चलाकर नक्सलियों को मार गिराया जा रहा है. दूसरी ओर नक्सल प्रभावित इलाकों में नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित करके फोर्स अपना कब्जा जमा रही है. वहीं ग्रामीणों का विश्वास जीतने के लिए फोर्स सिविक एक्शन प्रोग्राम भी चला रही है.इसी कड़ी में छुईखदान ब्लॉक के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बगारझोला गांव में आईटीबीपी 40वीं बटालियन ने सिविक एक्शन कार्यक्रम आयोजित किया.
अनंत नारायण दत्ता, कमांडेंट 40वीं वाहिनी, आईटीबीपी के नेतृत्व में नक्सल प्रभावित गांव बगारझोला, थाना बकरकट्टा जिला के सी जी में सिविक एक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत गांव के जरूरतमंद लोगों, बुजुर्गों एवं स्कूली बच्चों को साइकिल, कंबल,साड़ी, तौलिया तथा लूंगी वितरित किया गया l कार्यक्रम में गांव के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

*आईटीबीपी इस क्षेत्र में जन-जन तक सरकारी सेवा एवं सुविधा पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध — अनंत नारायण दत्त*

कार्यक्रम के दौरान कमांडेंट श्री दत्ता ने बताया कि आईटीबीपी इस क्षेत्र में बहुत सारी जन कल्याणकारी योजना आयोजित कर रही है जिसमें मेडिकल कैंप, पशु चिकित्सा कैंप, रोजगार जागरूकता, स्वास्थ्य अभियान, वृक्षारोपण इत्यादि। आईटीबीपी इस क्षेत्र में जन-जन तक सरकारी सेवा एवं सुविधा पहुंचाने एवं उपरोक्त के प्रति जागरूकता पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है।
आयोजन में शामिल लोगों का सहायक कमांडेंट श्री केशव चंद्र महतो द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस कार्यक्रम में ITBP के सहायक कमांडेंट अभियंता श्री राजकुमार निरंकारी, निरीक्षक- जैकव रमजारलिन, उप निरीक्षक- उमेश चंद, हेड कांस्टेबल-सीमांचल जैना भी उपस्थित थे। बगारझोला गांव के सरपंच मोहित, पंच प्रसादी एवं उपस्थित ग्रामीणों द्वारा इस कार्यक्रम की बहुत ही सराहना की गई। ऐसे कार्यक्रमों से स्थानीय लोगों का विश्वास ITBP के प्रति बढ़ा है।

*जनता को जागरूक करने और उन्हें राष्ट्रनिर्माण में सहभागी बनाने के लिए प्रयासरत- सहायक सेनानी केशव चंद्र**

सहायक सेनानी केशव चंद्र महतो ने कहा कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल देश की सीमा सुरक्षा के अलावा आम जनता को जागरूक करने और उन्हें राष्ट्रनिर्माण में सहभागी बनाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

*कल्लेपानी एवं झिलमिली में भी आयोजित किया गया सिविक एक्शन प्रोग्राम*

अति नक्सल प्रभावित गाँवो में सिविक एक्शन प्रोग्राम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को गाँव कल्लेपानी एवं झिलमिली में बगारझोला स्थित ब समवाय 40वीं वाहिनी ITBP द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों को कम्बल, तौलिया, साड़ी, लुंगी तथा साईकल बाँटे गए।कार्यक्रम के दौरान समवाय के अधिकारी केशव महतो ने ग्रामीणों को शराब एवं अन्य नशीली पदार्थों के सेवन से होने वाले गंभीर परिणामों से अवगत कराया तथा इनसे दूर रहने हेतु जागरूक किया। इसके अलावा सहायक सेनानी महतो ने वृक्षों की महत्ता के बारे में बताया एवं ग्रामीणों को अंधाधुंध हो रहे जंगलों की कटाई को रोकने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *