श्याम सुंदर त्रिपाठी
बांदा। अवैध कच्ची देशी शराब महुआ की बिक्री वाली अभियुक्ता को थाना बदौसा पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार । अभियुक्ता के कब्जे से 45 लीटर अवैध कच्ची शराब महुआ बरामद ।
पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध शराब का निष्कर्षण करने वाले अभियुक्तों पर कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 12.02.2024 को थाना बदौसा पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब की बिक्री करने वाली 01 अभियुक्ता को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि थाना बदौसा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम केवटन पुरवा अंश दुबरिया में एक महिला द्वारा अवैध कच्ची शराब महुआ का बिक्री किया जा रहा है । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व आबकारी विभाग की टीम द्वारा अवैध शराब महुआ की बिक्री करते हुए एक अभियुक्ता को गिरफ्तार कर लिया गया । मौके से 45 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब महुआ बरामद हुआ ।
गिरफ्तार अभियुक्ता-
लच्छी देवी पत्नी भोला केवट निवासी केवटनपुरवा अंश दुवरिया थाना बदौसा जनपद बांदा ।
बरामदगी-
45 लीटर अवैध शराब महुआ
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 11/24 धारा 60 आवकारी अधिनियम थाना बदौसा जनपद बांदा ।
गिरफ्तार करने वाली टीम –
1. आबकारी निरीक्षक अमृता श्रीवास्तव
2. श्री अनिल कुमार साहू थानाध्यक्ष बदौसा
3. उ0नि0 ब्रह्मदेव गोस्वामी
4. उ0नि0 गुलाबचन्द्र यादव
5. हे0का0 लवकुश तिवारी
6. का0 अनुराग यादव
7. का0 शेर सिंह
8. का0 नरेन्द्र सिंह
9. म0का0 प्रिया यादव
10. म0का0 राखी
11. का0 अभिनव वर्मा
12. का0 मनोज कुमार दूबे