सनत बुधौलिया की रिपोर्ट
बु रिपोर्ट
झाँसी। जवाहर पब्लिक इंटर कॉलेज एवं ओम शांति किड्स स्कूल, उन्नाव गेट बाहर का वार्षिक उत्सव आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया जिसमें बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियों में स्वागत गीत, प्रकृति संरक्षण, स्किल इंडिया, स्टॉप चाइल्ड लेबर, रेन थीम डांस, विजयी भव:, स्कूल लाइफ जैसी रोचक एवं गंभीर विषयों पर प्रस्तुतियां दी गई। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी संदीप सरावगी, विशिष्ट अतिथि रविकांत दुबे, झाँसी कल्चरल सोसायटी के संस्थापक एवं भारतीय योग संस्थान के प्रांतीय सदस्य कुमार विपिन अग्रवाल के साथ, विद्यालय प्रबंधक अभय अग्रवाल ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया। मुख्य अतिथि डॉ० संदीप सरावगी ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा छात्र जीवन हमारे संपूर्ण जीवन काल का बहुमूल्य हिस्सा होता है। छात्र जीवन में ग्रहण की गई शिक्षा दीक्षा ही हमारे उज्जवल भविष्य का निर्माण करती है। यह ऐसा अमूल्य समय होता है जो हमें जीवन भर याद रहता है हमारे अंदर की जो प्रतिभायें हैं उन्हें उजागर करने के लिए विद्यालय सबसे अच्छा माध्यम है चाहे वह शिक्षा क्षेत्र में हो, कला क्षेत्र में हो या खेल क्षेत्र में। हमें अपने शिक्षकों का हमेशा सम्मान करना चाहिए प्राचीन काल में गुरु और शिष्य के बीच जो अटूट संबंध होते थे वह धीरे-धीरे समाप्त होते जा रहे हैं। इसके पीछे का मुख्य कारण अपनी संस्कृति को छोड़कर पाश्चात्य संस्कृति का अनुसरण है। जिस प्रकार आज सभी छात्रों ने मिलकर कार्यक्रम प्रस्तुत किया इसी तरह आजीवन एक दूसरे का साथ देते रहेंगे तो हम भविष्य में एक आदर्श समाज की स्थापना कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त किसी भी छात्र को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने में कोई अभाव सामने आता है तो वह बेझिझक एसएम टावर स्थित हमारे संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर संपर्क कर सकता है । अंत में सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूँ। कार्यक्रम का संचालन आनंद सोनी ने किया। विद्यालय की सभी शिक्षिका कु० शिवांगी, रानू, नीतू, आफरीन, सिमरन, आकांक्षा, पलक, सुहाना, शालू , ईशा, उमरा, गीता ने बच्चों की बेहद ही शानदार प्रस्तुतियां तैयार कराई। आये हुए समस्त अतिथियों का आभार संयुक्त रूप से प्रबंधक अभय अग्रवाल, जवाहर पब्लिक इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य सुमन एवं ओम शांति किड्स की प्रधानाचार्या नीतू जी ने किया।