रिपोर्ट सोनू करवरिया
नरैनी: निमंत्रण कर घर वापस लौट रहे बाइक सवार दो युवको को एक अज्ञात वाहन ने कालिंजर थाना क्षेत्र के बसराही मार्ग पर टक्कर मार दी। घायलों को सूचना पर एंबुलेंस सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने गंभीर हालत में रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा को रेफर कर दिया।
अतर्रा थाना क्षेत्र के बसरेही गांव निवासी रामकृपाल का 45 वर्षीय पुत्र जियालाल बाइक चालक अपने साथ गांव के ही सहदेव का 30 वर्षीय पुत्र राज बहादुर को लिवाकर कालिंजर रिश्तेदारी में निमंत्रण करने गया था। सोमवार को वापस घर लौटते समय कालिंजर के बसराही मार्ग पर अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बुरी तरह से घायल हो गए। सूचना पर एंबुलेंस घायलों को भर्ती कराया। जहां पर डॉ विपिन शर्मा एवं डॉ लवलेश पटेल ने दोनों को गंभीर अवस्था में रेफर कर दिया। हालांकि हेलमेट नहीं लगाए थे जिससे सिर में ज्यादा चोटें आई है।वही गिरवा में मोरम लोड ट्रक ने एक सवारी रिक्शा चालक को टक्कर मार दी। जिससे मध्य प्रदेश के सरवई थाना के रामपुर गांव निवासी राममिलन का 35 वर्षीय पुत्र प्रदीप रिक्शा चालक की घटना स्थल पर मौत हो गई। वह खुरहंड से गिरवा आ रहा था। तभी सुधारे पुरवा गिरवा के पास घटना हुई है। जबकि रिक्शा में बैठा रामपुर गांव का ही इंद्रपाल का 24 वर्षीय पुत्र शिवपूजन गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। मृतक का पंचनामा करके गिरवा पुलिस ने रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा भेजा है। मृतक के तीन नाबालिक संताने हैं। वह अपने मामा गिरवा के पैगंबरपुर निवासी इंदल के यहां रहता था एवं रिक्शा चलाकर गुजर बसर करता था। जानकारी पुलिस ने स्वजनों को भी दी है।