सेठ बद्री प्रसाद स्मृति महाविद्यालय मे युवा महोत्सव  का आयोजन

राज्य

सनत कुमार बुधौलिया/ हरिश्चंद्र तिवारी लौना /देवेंद्र पाठक 

कोंच।            सेठ बद्री प्रसाद स्मृति महाविद्यालय  ठाकुर बाबा स्थान जुझारपुरा रोड  मे  एक शानदार  युवा महोत्सव और युवा  खेल कूंद  ब सम्मान   समारोह  का आयोजन किया गया।   इस  समारोह में मुख्य अतिथि कोतवाली कोंच के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय और विशिष्ट अतिथि खेड़ा पुलिस चौकी के प्रभारी संतराम कुशवाहा  उपस्थित  रहे ।

मां शारदे के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर पूजन अर्चन कर  कार्यक्रम का शुभारंभ किया  गया ।महा विद्यालय के कोडोनेटर कन्हैया नीखर ब्रजेंद्र निरंजन मनोज श्रीवास्तव आदि के द्वारा केप माला और बेच लगाकर अतिथियो का स्वागत किया ।  निर्णायक मण्डल के लोगो को टोपी केप सीटी पहनाकर और फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । बद्री प्रसाद स्मृति महाविद्यालय के छात्र और आई टी आई के छात्रो द्वारा कबड्डी खेल का प्रदर्शन किया गया और लम्बी कुंद प्रति योगिता मे प्रथम स्थान पर रक्षा कुमारी दुसरे स्थान पर राधा और तीसरे स्थान पर नितिन कुमारी रही । बालक वर्ग मे प्रथम स्थान अभय कुमार ने दूसरा स्थान यथार्थ ने और तीसरा स्थान शैलेंद्र कुमार ने प्राप्त किया इस अवसर पर प्राचार्य डा सावित्री गुप्ता सरताज खां राघवेंद्र पटेल राधेश्याम मनोज कुमार आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *