खेड़ा चौकी प्रभारी संतराम कुशवाहा की मेहनत हुई सार्थक

राज्य

सनत कुमार बुधौलिया/हरिश्चंद्र तिवारी लौना/राजेंद्र पांचाल 

कोंच।            कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय के निर्देशन खेड़ा पुलिस चौकी की अगुवाई मे सागर चौकी के प्रभारी अविनाश पटेल और हमराही सिपाहियों ने कोतवाली क्षेत्र के अलग अलग स्थानो से चार वारंटी पकड़ कर गिरफ्तार किये गये जिनमे नरेश पुत्र राम प्रकाश उर्फ लला कुम्हार निवासी भगत सिंह नगर कोंच शानु खां पुत्र नबाब खां निवासी आराजी लेन कोंच मंगल सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम बिरगुवा बजुर्ग कोंच रइस उर्फ पप्पू पुत्र अली बकश मोहल्ला जय प्रकाश नगर कोंच पकड़े गये अपराधियों के खिलाफ कारवाही जारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *