विष्णु चतुर्वेदी वरिष्ठ पत्रकार
सनत कुमार बुधोलिया
उरई। सिद्धपीठ ठड़ेश्वरी मन्दिर उरई के महन्त श्री श्री 1008 श्री सिद्ध राम दास महामण्डलेश्वर ने एक भेंट में बताया गया है कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रामनवमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कल दिनांक 6 अप्रैल दिन रविवार को मन्दिर की भव्य सजावट व फूल बंगला क के साथ 12 बजे दोपहर अभिजित नक्षत्र में भगवान श्री राम का जन्म होगा।श्री महन्त जी ने कहा कि इसके पूर्व रामनवमी पर्व पर मन्दिर परिसर में सुन्दर काण्ड, हनुमान चालीसा, अखण्ड रामायण एवं भजन कीर्तन होंगे। इसके बाद मन्दिर परिसर से भक्ति गणों व श्रृद्धालुओं के साथ नगर में भव्य व विशाल शोभायात्रा नगर में निकाली जाएगी। शोभायात्रा की वापसी के बाद लाला हरदौल मन्दिर के पास ठड़ेश्वरी मन्दिर में विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।
श्री महन्त जी ने नगर व जनपद के सभी श्रृद्धालु भक्ति गणों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग भगवान श्रीराम जन्मोत्सव एवं शोभायात्रा में शामिल होकर अपना जीवन धन्य बनाये।