सनत कुमार बुधौलिया ,नीरज कुमार
कोंच। गल्ला मंडी कोंच के अंतर्गत आने वाली सब्जी मंडी मे दो पक्षो के लोग मटर खरीदने को लेकर लड़ाई झगड़ा कर रहे थे इस लड़ाई झगड़े की सूचना जब मंडी चौकी के प्रभारी नितीश कुमार को लगी तो वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रभारी नीतीश कुमार ने लड़ाई झगड़ा कर रहे सात लोगो को मौके पर गिरफ्तार करने मे सफ§लता प्राप्त की और सात लोगो मे प्रथम पक्ष के नसरुद्दीन उर्फ नसरु पुत्र लल्लू खां गुलाम मोहमद पुत्र लल्लू खां सदाब उद्दीन पुत्र शमसुद्दी साहिल पुत्र गुलाम मोहमद एहसान पुत्र नसरुउद्दीन निवासी प्रताप नगर कोंच और दूसरे पक्ष के हनीफ पुत्र अहमद और समीर पुत्र साबिर निवासी मोहल्ला तिलक नगर है पुलिस ने इन लोगो को शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप मे चालान कर दिया है