रिपोर्ट- दादू आत्माराम त्रिपाठी
करतल– आज दि014.3.2025 को होली का पावन पर्व एवं शुक्रवार मुस्लिम भाइयों द्वारा अता की जाने वाली जुमे की नमाज़ को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन एलर्ट मोड़ पर नज़र आया आज दि0 14.3.2025 को होली के पावन पर्व एवं मुस्लिम भाइयों द्वारा पढ़ी जाने वाली जुमे की नमाज़ में किसी प्रकार का दंगा फसाद ना हो जिसको मद्देनजर रखते हुये पुलिस चौकी करतल प्रभारी रवि कुमार हमराहियों सहित ग्राम पुकारी की नूरानी मस्जिद में मुस्लिम भाइयों द्वारा नमाज़ अता करने एवं होली के हुडदंग को लेकर मुस्तैद नजर आये इन कार्यक्रमों को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु बड़ी मुस्तैदी के साथ सुरक्षा करते हुये सकुशल सम्पन्न कराया जिससे सभी कार्यक्रम बड़े शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुये!
इन कार्यक्रमों को सकुशल सम्पन्न कराने में चौकी प्रभारी रवि कुमार के साथ साथ कां०सहदेव त्रिपाठी, कां० केदारीलाल कां० विवेक कुमार आदि की भूमिका सराहनीय रही सभी लोगों ने बड़े ही मुस्तैदी के साथ लोगों को सुरक्षा प्रदान की जिससे चारों तरफ शान्तिपूर्वक सभी कार्यक्रम सम्पन्न हुये!