सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।
जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने अवगत कराया कि जल की महत्ता को लेकर श्रद्धालुओं ने अपील की है, यह अपील श्रद्धालुओं ने केन जल महा आरती कार्यक्रम में मिलकर की है। विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति एवं गंगा समग्र (कानपुर प्रांत) के संयुक्त तत्वाधान में केन जल महा आरती कार्यक्रम का आयोजन भूरागढ़ के केन जल आरती स्थल पर प्रत्येक मंगलवार की भांति इस बार भी बड़े ही श्रद्धाभाव के साथ संपन्न किया गया। मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने केन जल की महत्ता और उसके उपयोगी होने तथा जल के महत्व को बताया। समिति के जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति ने अपने वक्तव्य में कहा कि केन नदी का अस्तित्व हमारे जीवन से संबंधित है।, जिलाध्यक्ष ने कहा कि जल का अस्तित्व मानव ही नहीं बल्कि प्रत्येक जीव – जंतुओं के लिए आवश्यक है क्योंकि जल ही हम सभी के जीवन का आधार है, “जल है तभी कल है” कहते हुए सभी श्रद्धालुओं ने केन मां को प्रणाम कर आशीष प्राप्त किया एवं जीवनदायनी केन मां को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने के लिए संकल्पित हुए। इस दौरान कार्यक्रम में ग्राम प्रधान संतराम राजपूत जिला सह प्रभारी आलोक कुमार निगम जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार धुरिया जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र द्विवेदी सदर तहसील अध्यक्ष विनय कुमार प्रजापति तहसील प्रभारी सुधीर प्रजापति नगर अध्यक्ष ब्रजकिशोर द्विवेदी नगर उपाध्यक्ष सागर गोयल धीरेंद्र प्रताप सिंह जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति सहित तमाम लोग मौजूद रहे।