शिव शर्मा की रिपोर्ट
छुईखदान — लक्ष्मणपुर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गईपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर सर्वप्रथम अटल चौक में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए एवं देश के प्रति उनके कार्यों को वर्णन किया गया।कार्यक्रम के दौरान पंचायत के सचिव हिरेंद्र कुमार नागपुरे ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और उन्हें याद करते हुए उनके द्वारा किए गए देश हित के कार्यों की सभी लोगों के बीच चर्चा की।इस दौरान ग्राम पंचायत के लक्ष्मणपुर के उप सरपंच रमेश चंद्राकर, पंच प्रतिनिधी विश्वनाथ चंद्राकर, तुकाराम चंद्राकर, राधेश्याम चंद्राकर, सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी मौजूद रहे l