सनत कुमार बुधौलिया/ हरिश्चंद्र तिवारी लौना /अनुज दीक्षित
कोंच। उत्तर प्रदेश सरकार के बिजली विभाग ने हरबार की तरह ईश्वर भी एक मुश्त समाधान योजना चलाकर बिजली उपभोक्ताओं के बकाया बिल को एक निश्चित फार्मूले के तहत कुछ राशि को छोड़ कर बिल जमा कराए जा रहे हैं। एक मुश्त समाधान योजना का लाभ अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को मिले इसके लिये विभाग से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी जागरुकता अभियांन चलाकरऔर प्रयास कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोगो का रजिस्ट्रेशन हो और उन्हे योजना का लाभ मिले। बिजली विभाग के एसडीओ अनिरुद्ध मोर्या के निर्देश पर जेई अंकित साहनी और जेई अमन पांडेय ने नगर के मोहल्ला भगत सिंह नगर और आजाद नगर मे बिजली चेकिंग अभियान चलाया और चेकिंग के माध्यम से बकाया विल बाले उपभोक्ताओं को एक मुश्त समाधान योजना की जानकारी दी और लाभ की भी जानकारी दी ।
इस अवसर पर लिपिक अंशुल बाबू लिपिक उज्जवल तिवारी मीटर रीडर शिवराज दोहरे लाइन मेंन संदीप झा प्रदीप झा रिंकू उमेश गब्बर अरविंद बाबा महेंद्र पटेल महेंद्र बहरे सहित तमाम बिजली कर्मचारी मौजूद रहे