खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित

राज्य

सनत कुमार बुधौलिया /हरिश्चंद्र तिवारी लौना/ राजेन्द्र पांचाल

उरई ।            राजेश कुमार पाण्डेय जिलाधिकारी जालौन  ने कलेक्ट्रेट सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिला स्तरीय समिति  के बैठक मेंसम्बन्धित अधिकारियों को कुछ दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बैठक में दुग्ध विकास, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद उरई, जिला विद्यालय निरीक्षक अनुपस्थित होने पर वेतन रोकने के आदेश दिए।

उन्होंने आम जनमानस को सुरक्षित एवं मानक के अनुरूप खाद्य पदार्थो तथा गुणवत्तापरक औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने हेतु प्रतिष्ठानों पर निरन्तर कार्यवाही करते हुयें खाद्य पदार्थों विशेषकर बेसन, चावल, सरसों का तेल, खोवा, एवं सब्जियों तथा गुणवत्ताविहीन दवाईयों के नमूनें संग्रहित कर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि कोई भी प्रतिष्ठान बिना लाईसेस/पंजीकरण के संचालित न हो सकें तथा विभाग द्वारा कैम्प लगाकर सभी खाद्य एवं औषधि प्रतिष्ठानों को लाइसेंस से अच्छादित करें। जनपद में संचालित समस्त होटल/रेस्टोरेन्ट/ढाबे अपने परिसर में लाईसेंस को दर्शनीय स्थान पर प्रदर्शित करें । किसी भी दशा में मिलावटी व गुणवत्ताविहीन खाद्य पदार्थों एवं दवाईओं की बिक्री न हो। दवाईओं की दुकानों पर सी0सी0टी0बी0 कैमरे व कम्प्यूटरीकृत बिलिंग का अनिवार्य रूप से पालन किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि खाद्य पदार्थो/पेय पदार्थों के सम्बंध में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाकर उपभोक्ताओं, खाद्य कारोबारकर्ताओ, विद्यार्थियों को जागरूक करें।
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० एन०डी० शर्मा, क्षेत्राधिकारी उरई, अभिहित अधिकारी जतिन कुमार आदि सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *