भागवत प्रसाद मेमोरियल कॉलेज में  बैंकिंग जागरूकता का आयोजन

राज्य

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट 

बांदा। भागवत प्रसाद मेमोरियल अकैडमी एवं इंटर कॉलेज में कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ इस कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैंक से श्री आर० के० अवस्थी (वरिष्ठ प्रबंधक), आर्यावर्त बैंक क्षेत्रीय कार्यालय से सुसौम्य यादव (वरिष्ठ प्रबंधक) और आर्यावर्त बैंक क्षेत्रीय कार्यालय से अभिषेक श्रीवास्तव (प्रबंधक), राम लखन कुशवाहा जी (पूर्व आर्यावर्त बैंक प्रबंधक) आदि उपस्थित रहे । इस कैरियर काउंसलिंग सेमिनार में भागवत प्रसाद मेमोरियल अकैडमी और भागवत प्रसाद इंटर कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं को बैंकिंग सुविधा और इससे होने वाले फायदों के बारे में अवगत कराया गया | छात्र एवं छात्राओं को बैंक में जॉब कैसे प्राप्त करे, कैसे बैंक की तैयारी करे और बैंक से होने वाले सभी फायदों के बारे में समझाया गया एवं साथ ही छात्र एवं छात्राओं को ऑनलाइन द्वारा हो रहे धोखा-धडी से बचाव के लिए भी जागरूक किया गया कि किसी को भी अपना ओ० टी० पी० और खाता संख्या साझा न करे | बच्चो के साथ मिलकर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया |
कार्यक्रम का संचालन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री राजेंद्र सिंह द्वारा किया गया एवं विद्यालय में आये हुए अतिथियों का आभार भागवत प्रसाद मेमोरियल अकैडमी के प्रधानाचार्य शिवेंद्र कुमार श्रीवास्तव द्वारा व्यक्त किया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *