शिव शर्मा की रिपोर्ट
शासकीय लाल चक्रधर शाह स्नातकोत्तर महाविद्यालय अं. चौकी में कैलेंडर उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा उत्सव मनाया गया प्रथम दिवस 5 फरवरी को महिला वर्ग एवं पुरुष वर्ग का क्रॉस कंट्री दौड़,गोला फेक, लंबी कूद,वॉलीबॉल,जलेबी दौड़, मटका फोड़,बैडमिंटन, कबड्डी,खेल क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई। द्वितीय दिवस में क्रिकेट,कैरम,मेंहदी प्रतियोगिता,पोस्टर प्रतियोगिता, कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता, एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों व प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता हेतु महाविद्यालय में अध्यनरत पांच विभागीय टीम का गठन किया गया था जिसमें बीए विभाग, बीएससी विभाग, बीकॉम विभाग, एमए विभाग व एमएससी विभाग थी।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ के आर मांडवी के निर्देशन में एवं खेल अधिकारी मोरध्वज सोनवानी के संचालन में यह वार्षिक क्रीड़ा उत्सव संचालित हुआ जिसमें महाविद्यालय के प्रभारी अधिकारी ओपी राणा, जेपी सूर्यवंशी, एसके देवांगन, मेेनन साहू, श्रीमती सुमित्रा सोनवानी, श्रीमती अंजलि कुंजाम, डीके बंजारे, तोमन लाल, यशपाल सिंह आदि अधिकारी कर्मचारियों का सहयोग रहा।