ब्रेकिंग न्यूज़
अभी अभी प्राप्त समाचार के अनुसार सुबह 8 बजे के लगभग पन्ना मध्यप्रदेश से प्रयागराज ( इलाहाबाद) की ओर जा रही एमपी 35 सीए 3164 होन्डा आइटेन फोरबिलर एवं चित्रकूट धाम से वापस आ रही आपे यूपी 90ए16739 की थाना अतर्रा क्षेत्र के ग्राम पचोखर में प्राइमरी विद्यालय के पास हुई आमने सामने की टक्कर में एक दर्जन के लगभग यात्रियों के घायल होने की जानकारी मिली है सूचना पर अतर्रा थाना से बाल मुकुंद शुक्ला एंव 112नंबर की पुलिस मौके पर पहुंच घायलो को ऐबूंलेंश की मदद से सीएचसी अतर्रा पहुचाया जंहा कुछ हालत गंभीर देख डाक्टरों ने जिला बांदा के लिए रिफर कर दिया समाचार लिखे जाने तक घायलों के नाम पता नहीं मिल सके केवल इतनी जानकारी मिली की दूर्घटनाग्रस्त आपे गिरवां थाना क्षेत्र की है।
रिपोर्ट सुशील कुमार मिश्रा के साथ श्याम सुंदर त्रिपाठी