अरविंद कौशल
कोंच । अमरचंद महेश्वरी इंटर कॉलेज के नवीन त्रिवर्षीय निर्वाचन में राकेश खरे अध्यक्ष एवं सरनाम सिंह यादव प्रबंधक चुने गए |
पीठासीनअधिकारी ओम दत्त गुप्ता ने चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराते हुए बताया कि सभी पदों पर एकल नामांकन होने से सभी कार्यकारिणी का निर्वाचन निर्विरोध घोषित किया गया है।
विभागीय पर्यवेक्षक जयदेव नगाइच की देखरेख में संपन्न निर्वाचन में उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, उप प्रबंधक योगेंद्र सिंह यादव, और कोषाध्यक्ष राजेंद्र यादव के अलावा सात कार्यकारिणी सदस्यों में कढोरे लाल यादव, जगमोहन सिंह, मोहम्मद अहमद, अजय गोयल, अवधेश रावत, मिथिलेश गुप्ता पिंकू एवं राजेंद्र प्रसाद शर्मा चुने गए|