डोंगरगढ़ शहर में बायपास की मांग

राज्य

शिव शर्मा ब्यूरो प्रमुख छत्तीसगढ़

       डोंगरगढ़ शहर में आए दिन बड़ी गाड़ियों के शहर के बीचोबीच बेपरवाह तरीके से चलने के कारण डोंगरगढ़ शहर दुर्घटनाओं का शहर बनता जा रहा है।जिसके चलते आम जनता का सड़को पर निकलना खतरे से खाली नही रहा। मध्यप्रदेश महाराष्ट्र सीमा के सटे होने के कारण अक्सर देखा गया है कि बड़ी गाड़ियां अपना टोल टैक्स व दूरी कम करने के चलते दोनों राज्यो की ओर जाने वाली गाड़िया शहर के बीचों बीच से बेपरवाह तरीके से दिन रात निकलती है खास कर खैरागढ़ रोड से लेकर पुराना कालेज तक आम लोगो का लगातार आना जाना बना रहता है उसी रोड से इन गाड़ियों का लगातार धूल उड़ाते शहर की परवाह किये बिना अक्सर सरपट दौड़ते देखा जा रहा है ज्ञात हो इन रोडो पर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र केंद्रीय राज्यों के विधालयों  का संचालन हो रहा है जिनमे रोजाना स्कूली छात्र छात्राओं का आना जाना बना रहता है।
पूर्वती सरकार में भी कई बार बायपास की मांग शहर की जनता द्वारा की जा चुकी है जिस पर अब तक सिर्फ आश्वासन ही प्राप्त हो पाया था परंतु जब से राज्य में भारतीय जनता पार्टी की आम जनता की हितकारी सरकार बनी है लोगो में यह उम्मीद जाग चुकी है कि अब डोंगरगढ़ में जल्द ही बायपास निर्माण हो सकेगा उसी कड़ी में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मधुसूदन यादव जी से मार्गदर्शन प्राप्त कर भाजपा नेता विवेक मोनू भंडारी ने सारा विषय प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष श्रीमान डा रमन सिंह जी के समक्ष रखा जिस पर विषय की गभीरता जान कर जल्द ही सबंधित अधिकारियों से चर्चा करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *