श्रीमती रमा निरंजन ने विधान परिषद में भेड़ में स्टेडियम के लिए मांग रखी

राज्य

  Sसनत कुमार बुधौलिया के साथ हरिश्चंद्र तिवारी लौना,अरविंद कौशल 

       सनत कुमार बुधौलिया के साथ हरिश्चंद्र तिवारी लौना/अरविंद कौशल

लखनऊ ।।       आज उत्तर प्रदेश विधान परिषद में चल रहे शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट की कार्यवाही के अंतिम दिन माननीय सभापति विधान परिषद महोदय जी के समक्ष अपना नियम 115 का वक्तव्य रखा एवं अनुपूरक बजट का समर्थन किया व माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय वित्त मंत्री जी एवं माननीय नेता सदन व समस्त सदन के सदस्यगणों का तहेदिल से धन्यवाद  देते हुए  इस शीतकालीन सत्र में अपने उद्बोधन में श्रीमती रमा निरंजन सदस्य विधान पार्षद झांसी ,जालौन,   ललितपुर ने अपने क्षेत्र  के ग्राम भेड़ तहसील कोंच जिला  जालौन में लगभग  6. 05 एकड़ जमीन वर्षों से खाली पड़ी है। इस जमीन का उपयोग खेल कूद  के लिए स्टेडियम बनवाने में किया जा सकता है, जिससे यहां के युवकों को खेल की ओर आकृष्ट किया  जा सकता है। श्री मति रमा निरंजन ने अपनी बात रखते हुए विधान परिषद में बताया कि स्टेडियम के साथ साथ यहां पर एक व्यायाम शाला  की आवश्यकता है इसलिए सदन से मेरा अनुरोध है कि  भेड़ में खाली पड़ी जमीन का उपयोग  में लाने  तथा युवकों को खेल कूद से जोड़ने   हमारी मांग पर विचार किया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *