शिव शर्मा की रिपोर्ट
राजनादगांव। सर्दी के मौसम में ठिठुरन भरी ठंड से बचाव के लिए शहर की सेवाभावी संस्था पाताल भैरवी मन्दिर समिति बर्फानी धाम के अध्यक्ष राजेश मारू और पत्रकार कमलेश सिमनकर विगत कुछ वर्षो से प्रयत्नशील रहते हुए अतिसंवेदनशील क्षेत्र माओवादी प्रभावित क्षेत्र के आदिवासियों को राहत पहुँचाने का कार्य कर रहे है। माओवादी प्रभावित क्षेत्र में वहां के बच्चों , महिलाओं और बुजुर्गों को शाल,गर्म कपड़े, ऊनी टोपी,कम्बल और साड़ियां बांट रहे है।
इन वनांचल क्षेत्रों में पहुंचविहीन मार्ग है, जहां शासन-प्रशासन विशेष अवसरों पर ही पहुंच पाता है।
सेवाभावी संस्था द्वारा अभी तक दर्जन भर गांवों तक पहुँचकर वहां के लोगों को ठंड से बचने के लिए कम्बल और अन्य गर्म कपड़े और सामग्री उपलब्ध करवा चुके है।
संस्था का उद्देश्य उन गांवों तक पहुंचकर शासन-प्रशासन का ध्यानाकर्षण करना भी रहता है, जिससे उस क्षेत्र और वहां के लोगों का विकास हो सकें।
फिर चाहे उस क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी या शिक्षा का आभाव हो।
प्रशासन भी हमारे समाचार के माध्यम से उन गांवों तक पहुंच रही है और उन गांवों का तेजी से विकास कार्य भी कर रही है।
इस पुनीत कार्य मे समाजसेवी आकाश दास का सहयोग मिला साथ ही । हिम्मत पवार, संजय अग्रवाल,रोशन ठाकुर और क्षेत्र के बशीर खान ने सहयोग किया।