सनत कुमार बुधौलिया के साथ हरिश्चंद्र तिवारी लौना
कोंच। B तहसील कार्यालय कोंच से इस समय बड़ी खबर आ रही है ।
सूत्रों से पता चला है कि झांसी से आई छापामार टीम ने तीन कर्मचारियों को रंगे हाथों पकड़ लिया । जिनमें एक कानूनगो खरे जी दूसरा वहां प्राइवेट तौर पर कार्य कर रहा कर्मचारी तथा तीसरा एक लेखपाल महोदय को टीम ने उनके कार्यालय में रिश्वत लेते हुए रेंज हाथों पकड़ लिया है।
Bप्रत्यक्ष दर्शियों का कहना कि वह टीम इतनी तेजी से आई और उन कर्मचारियों को पकड़ कर खींचते हुए अपनी गाड़ी में बिठाकर देखते देखते ले गए ।लोगों की भीड़ पीछे से दौड़ती हुई गई परंतु टीम ने फुर्ती से गाड़ी स्टार्ट कर चले गए।
विस्तृत खबर थोड़ी देर बाद
विस्तृत विस्तृतखबर थोड़ी देर बाद