रिपोर्ट सुशील मिश्रा
विश्व हिंदू महा संघ गौ रक्षा समिति नरैनी के तहसील अध्यक्ष सोनू करवरिया और ब्लाक अध्यक्ष उमेश तिवारी द्वारा जिलाधिकारी बांदा को अन्ना गौ वंश को सभी स्थाई और अस्थाई गौ शाला में संरक्षित किया जाए और शासन द्वारा निर्धारित सभी मूल रूप से निर्धारित व्यवस्थाए सही कराया जाए और शासन द्वारा निर्धारित समय 25/07/24 तक सभी गौ वंश संरक्षित कर लिया जाए जिससे गौ वंश द्वारा किसान को परेशानी न हो और एक्सीडेंट द्वारा भी गौ वंश घायल और तड़प तड़प कर मृत भी न हों और कोई भी गौ वंश गौ शाला या कहीं भी किसी कारण से मृत होती हैं तो उन सभी गौ वंश को सम्मान पूर्वक दफन किया जाए उन्हें खुले मैदान में न फेंका जाए की कौवे और कुत्ते नोच नोच कर खाएं। ज्ञापन देने में सोनू करवरिया, उमेश तिवारी, धीरज, कौशलेंद्र, पुष्पराज, अशीष गुप्ता, संतराम, श्याम बाबू , रामकिशोर आदि सभी गौ सेवक उपस्थित रहे