महिला का गुमा पर्स पुलिस ने खोज कर लौटाया 

राज्य

 

शिव शर्मा की रिपोर्ट

राजनांदगांव । सिटी कोतवाली पुलिस ने लोगों के मोबाइल और पैसे तथा गहने आदि गुमने के आवेदनों पर बड़ी संख्या में कार्यवाही कर लोगों को उनकी गुमी चीजे कई बार लौटाई है। इसी कड़ी में एक महिला का पर्स बस में यात्रा करते समय गुम गया था। जिसमें नगदी व गहने समेत हजारों रुपए थे। जिन्हें पुलिस ने संक्षिप्त अभियान चलाकर बसों की चेकिंग की जिसमें उन्हें उक्त महिला का गुमा पर्स बस के अंदर सीट के नीचे मिला। जिसे आवेदिका को लौटाया गया। अपना घुमा धन वापस पाकर महिला ने कोतवाली पुलिस को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज 27 अगस्त को प्रार्थियां श्रीमती कस्तुरी अग्रवाल पति अजय अग्रवाल उम्र 52 वर्ष निवासी डोंगरगांव जिला राजनांदगांव जो डोंगरगांव से बस में बैठकर राजनांदगांव आई थी। और अपने पास रखी पर्स व नगदी 25 हजार रूपये एवं 02 नग चांदी के सिक्के को पर्स सहित गुम जाने की सूचना थाना कोतवाली राजनांदगांव में आकर दी गई। प्राथियां किस बस में बैठकर राजनांदगांव पहुंची थी। उस बस की जानकारी उसे नहीं थी। कि सूचना पर थाने से तत्काल पुलिस स्टाॅफ भेजकर डोंगरगांव से राजनांदगांव आई बसों को चैक चैराहो में लगे सीसीटीव्ही के फुटेज के माध्यम से चेक करने पर उक्त महिला भदौरिया चैक के पास बस क्रमांक सी0जी0 07-एल.पी.-9529 हरिओम ट्रेवहल्स से उतरते दिखाई दी। किन्तु अपने साथ पर्स लेकर उतरते दिखाई नहीं दे रही थी। उक्त बस के कण्डेक्टर डिम्पल साहू को तलाश कर पूछताछ कर बस को चेक कराया गया तो जिस सीट पर बैठी थी, उसी सीट के नीचे महिला का पर्स गिरा हुआ था। पर्स में महिला का नगदी रकम 25 हजार रूपये व चांदी के 02 नग सिक्के सुरखित रखा था। जिसे ढुंढकर प्राथियां को सौपा गया। जिस पर प्रार्थियां द्वारा कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्यवाही से खुश होकर सभी स्टाफ को धन्यवाद दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *