टप्पेबाजी कर पन्द्रह हजार रुपये की लगाई चपत

राज्य

 

आत्माराम त्रिपाठी
बाँदा। टप्पेबाजी कर बाइक में बिठाया जेब फाड् के रुपये निकालकर नीचे उतारा।आज दिन रविवार को रोज की भांति नरेंद्र कुमार उर्फ बड़े राजा गर्ग निवासी बाँदा रोड अतर्रा हिन्दू इंटर कालेज प्रांगण में विराजमान हनुमान जी के दर्शन कर वापस आ रहे थे तभी एक बाइक में दो सवार युवकों ने नरेंद्र कुमार के पैर छुए और कहा चाचा पहचाना बड़े राजा ने कहा नही बेटा नही पहचाना तभी टप्पेबाजों ने कहा पप्पू गुप्ता उर्फ टकला के भांजे है हम हमने कपड़े की दुकान खोली है चलकर मिठाई खा लीजिये स्वभाव से सीधे व सरल व्यक्तित्व के धनी नरेंद्र कुमार गर्ग बाइक में बैठ गए तभी कुछ दूर ले जाकर के पैंट का जेब फाड़ कर जेब मे पड़े पन्द्रह हजार रुपये निकाल लिए बाइक से नीचे उतारकर भाग खड़े हुए पैंट फटा देखकर तभी महसूस हुआ कि टप्पेबाजी का शिकार हो गया। उक्त बाइक काले कलर की बताई जा रही है। नरेंद्र कुमार गर्ग के द्वारा थाना अतर्रा में लिखित शिकायत करते हुए घटना से अवगत कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *